न्याय पंचायत कोट में बहुउद्देश्यीय शिविर, 250 ग्रामीणों को मिला योजनाओं का लाभ
अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में ग्रामीणों की समस्याएं सुनी गईं, अधिकांश शिकायतों का हुआ त्वरित निस्तारण
पौड़ी: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशन में संचालित “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” अभियान ग्रामीण क्षेत्रों में प्रभावी परिणाम दे रहा है। जिसके तहत शनिवार को विकासखंड कोट की न्याय पंचायत कोट में आयोजित बहुउद्देश्यीय शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भागीदारी की। अपर जिलाधिकारी अनिल सिंह गर्ब्याल की अध्यक्षता में आयोजित शिविर में विभिन्न रेखीय विभागों की योजनाओं के माध्यम से कुल 250 लाभार्थियों को प्रत्यक्ष लाभ प्रदान किया गया।

शिविर के दौरान प्राप्त 49 शिकायतों में से 11 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया, जबकि शेष शिकायतों को संबंधित विभागों के माध्यम से शीघ्र कार्यवाही हेतु चिन्हित किया गया। प्राप्त शिकायतें मुख्यतः लोक निर्माण, पेयजल, राजस्व, वन, स्वास्थ्य सेवाएं, उद्यान एवं खाद्य आपूर्ति विभागों से संबंधित रहीं।

अपर जिलाधिकारी ने कहा कि यह विशेष अभियान ग्रामीणों को शासन-प्रशासन से सीधे जोड़ने का सशक्त माध्यम है। इसका उद्देश्य लोगों को योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराने के साथ-साथ उनकी व्यावहारिक समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करना है।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक पात्र लाभार्थी को योजनाओं का लाभ समयबद्ध तरीके से उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने बताया कि यह विशेष अभियान 18 दिसंबर से प्रारंभ होकर 18 मार्च तक जनपद की 115 न्याय पंचायतों में क्रमवार आयोजित किया जाएगा।
शिविर के नोडल अधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. शिव मोहन शुक्ला ने बताया कि प्राप्त शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई की गयी है तथा शेष प्रकरणों को विभागीय कार्यवाही हेतु भेज दिया गया है।

शिविर में उद्यान, वन, स्वास्थ्य, आयुर्वेदिक एवं यूनानी, पशुपालन, खाद्य एवं पूर्ति, कृषि, समाज कल्याण, बाल विकास सहित कुल 23 विभागों द्वारा सूचना एवं सेवा स्टॉल स्थापित किए गए। उद्यान विभाग द्वारा 25, ग्रामोत्थान परियोजना द्वारा 40, कृषि विभाग द्वारा 15 तथा पशुपालन विभाग द्वारा 20 लाभार्थियों को योजनाओं से लाभान्वित किया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 65 तथा आयुष यूनानी विभाग द्वारा 60 ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क दवाइयां वितरित की गईं। साथ ही राजस्व विभाग द्वारा 25 लाभार्थियों को योजनागत लाभ प्रदान किया गया।

कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख कोट गणेश कोहली, ज्येष्ठ प्रमुख उपेन्द्र भट्ट, कनिष्ठ प्रमुख अनिल गुसाईं, क्षेत्र पंचायत सदस्य कोट मधु देवी, क्षेत्र पंचायत कठूड सूरज सिंह चौहान, प्रधान कोट प्रियंका, संयुक्त मजिस्ट्रेट दीक्षिता जोशी, ईई विद्युत अभिनव रावत, बीडीओ कोट शिव सिंह भंडारी, एसडीओ वन आयशा बिष्ट, एसडीओ विद्युत गोविंद सिंह रावत, उप शिक्षाधिकारी भारती गैरोला, एमओआईसी कोट डॉ. उपेंद्र पंवार, सहायक अभियंता लघु सिंचाई अनिल कुमार, सहायक समाज कल्याण अधिकारी राहुल राणा, प्रभारी सीडीपीओ गीता सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
