प्रदेश में होगी बारिश, गिरेगी बर्फ
देहरादून। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार प्रदेश के पर्वतीय जिलों में 31 दिसंबर को बारिश-बर्फबारी की संभावना है, जबकि मैदानी क्षेत्रों में घना कोहरा छाए रहने का येलो अलर्ट जारी किया गया। मौसम केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिले के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश के साथ बर्फबारी होने के आसार हैं। वहीं 32 सौ मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना है। उधर मैदानी जिले हरिद्वार, देहरादून, ऊधमसिंह नगर के साथ ही चंपावत, नैनीताल और पौड़ी में घना कोहरा छाया रहेगा। वहीं मौसम विभाग की चेतावनी के मद्देनज़र नैनीताल, हरिद्वार और उधमसिंह नगर जिलों में आज सभी स्कूलों और आंगनवाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया गया। एक जनवरी को उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, देहरादून, – टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, अल्मोड़ा और चम्पावत में हल्की बारिश और बर्फबारी का अनुमान है।
