अफसर बिटिया कार्यक्रम’ का आयोजन

पौड़ी। बाल विकास परियोजना खिर्सू के तत्वावधान में शहीद कुलदीप राजकीय इंटर कॉलेज, खंडाह में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत ‘अफसर बिटिया कार्यक्रम’ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य बालिकाओं को शिक्षा, सुरक्षा एवं आत्मनिर्भरता के प्रति जागरुक करना रहा।प्रभारी बाल विकास परियोजना अधिकारी रीना बिंदोला द्वारा बाल विकास विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गयी। साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित अन्य विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भी अपने-अपने विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की विस्तृत जानकारी साझा की।कार्यक्रम के अंतर्गत बालिकाओं के लिए पेंटिंग एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पेंटिंग प्रतियोगिता में 27 बालिकाओं व भाषण प्रतियोगिता में 5 बालिकाओं ने प्रतिभाग किया। पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सारिका, द्वितीय स्थान नाजिया एवं तृतीय स्थान मानसी रावत ने प्राप्त किया, जबकि भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान दिव्या, द्वितीय स्थान इशिका एवं तृतीय स्थान राधिका ने हासिल किया। कार्यक्रम के माध्यम से बालिकाओं में आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता और सकारात्मक सोच को बढ़ावा दिया गया। कार्यक्रम में प्रधान नयालगढ़ अंजू, प्रधान बछेली कुलदीप गुसाईं, प्रधानाचार्य विक्रम सिंह नेगी, एएनएम सुमनलता एवं सीएचओ ईशा बहुगुणा, सब-इंस्पेक्टर लक्ष्मी, वन स्टॉप सेंटर से लक्ष्मी रावत, सुपरवाइजर रीता एवं उर्मिला बधाणी, आंगनवाड़ी कार्यकत्रियां एवं सहायिकाएं उपस्थित रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *