एससी छात्रों को सिविल सेवा के लिए मिलेगी निःशुल्क कोचिंग

पौड़ी/ अनुसूचित जाति वर्ग के छात्र-छात्राओं को सिविल सेवा परीक्षाओं की निःशुल्क कोचिंग उपलब्ध कराने की दिशा में एक अहम कदम उठाया गया है। समाज कल्याण विभाग एवं हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय, श्रीनगर के बीच इस आशय का समझौता ज्ञापन (एमओयू) साइन किया गया।जिला समाज कल्याण अधिकारी रोहित सिंह दुबड़िया ने बताया कि यह पहल अनुसूचित जाति वर्ग के मेधावी विद्यार्थियों को मुख्यधारा की प्रतियोगी परीक्षाओं से जोड़ने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने बताया कि इस एमओयू के तहत विद्यार्थियों को डॉ. आंबेडकर सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के माध्यम से सिविल सर्विसेज की निःशुल्क एवं गुणवत्तापूर्ण कोचिंग प्रदान की जाएगी, जिससे पर्वतीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों के छात्र भी राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन कर सकें। उन्होंने कहा कि समाज कल्याण विभाग से केवल छात्रवृत्ति तक सीमित नहीं है, बल्कि प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल बनाने के लिए आवश्यक संसाधन और मार्गदर्शन उपलब्ध कराना भी है। उन्होंने बताया कि अनुसूचित जाति वर्ग के छात्र-छात्राओं को सिविल सेवा परीक्षाओं की निःशुल्क कोचिंग के लिए विश्वविद्यालय के अनुभवी प्राध्यापकों के मार्गदर्शन में संचालित यह कोचिंग कार्यक्रम विद्यार्थियों के भविष्य को नयी दिशा देगा।एमओयू हस्ताक्षर कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. प्रकाश सिंह, कुलसचिव डॉ. राकेश डोडी, प्रो. एम. एम. सेमवाल, प्रो. मोहन सिंह पंवार सहित विश्वविद्यालय के अन्य प्राध्यापक उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *