विभिन्न विकास योजनाओं के लिए मुख्यमंत्री ने दी धनराशि
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विभिन्न विकास योजनाओं के लिए ₹88.84 करोड़ की धनराशि का अनुमोदन किया है। उन्होंने शारदा घाट परियोजना के अन्तर्गत सिटी ड्रेनेज प्लान फेज-1 निर्माण के लिए ₹65.65 करोड़ की स्वीकृत दी। मुख्यमंत्री ने देहरादून के जॉलीग्रान्ट एयरपोर्ट में स्टेट गेस्ट हाउस के निर्माण के लिए ₹4.46 करोड़ की धनराशि स्वीकृति दी। उन्होंने प्रदेश में क्षतिग्रस्त पटवारी चौकियों के पुनर्निर्माण/निर्माण कार्य के लिए ₹15 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की। मुख्यमंत्री ने चम्पावत जिले के समग्र जल संरक्षण/जल संवर्धन व मृदा संरक्षण उपचार/पुनरोद्धार से संबंधित कार्य के लिए ₹3.39 करोड़ की योजना जलागम प्रबन्धन के अन्तर्गत स्वीकृत की। साथ ही जिला कार्यालय, देहरादून के लिए 03 बोलेरो वाहन खरीदने का अनुमोदन प्रदान किया ।
