मुख्यमंत्री ने किया शिविर का निरीक्षण

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून के रायपुर ब्लॉक के खैरीमान सिंह में ‘जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार’ अभियान के अंतर्गत आयोजित न्याय पंचायत स्तरीय शिविर का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान प्रशासन गांव की ओर : बहुद्देश्यीय शिविर में प्राप्त जन-समस्याओं के निस्तारण की प्रगति की समीक्षा की व अभियान की प्रभावशीलता को लेकर उपस्थित नागरिकों से फीडबैक लिया। इस अवसर पर 102 दिव्यांगजनों एवं वृद्धजनों को सहायक उपकरणों का वितरण  किया। अधिकारियों को जन-समस्याओं का त्वरित, पारदर्शी और संतोषजनक समाधान सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया। ‘जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार’ अभियान का मूल उद्देश्य अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं और सेवाओं की प्रभावी पहुंच सुनिश्चित करना है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *