चैंपियन पर कार्रवाई करे बीजेपी : आप

देहरादून।  खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन का एक ऑडियो आजकल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ,जिसमें वह एबीवीपी के प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य को धमका और गाली गलौच कर रहे हैं। इस सम्बन्ध में आप प्रवक्ता  डॉक्टर राकेश काला और प्रमोद शास्त्री ने  ,चैंपियन को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि चैंपियन  कभी सुधरने वाले नहीं हैं। गालियां देने में और धमकाने में, ये खुद की शान समझते हैं।  उत्तराखंड को गाली देने के मामले में बीजेपी से  निष्कासन के बाद तेरह महीनों में बीजेपी ने उनको पार्टी में बुला कर उत्तराखंड की जनता का अपमान किया और  चंद महीनों में उनकी हकीकत एक बार फिर सामने आ गई  है।  आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता ने कहा,हम ऐसे विधायक जो उत्तराखंड को गाली देता है,उत्तराखंड के जनता को धमकाता है उसे किसी भी हालात में बर्दाश्त नहीं करेंगे।  ऐसे जनप्रतिनिधि जो जनता का सम्मान नहीं करते,उत्तराखंड को गाली दे चुके और तमाम विवादों में घिरे रहते हैं उनको तत्काल बीजेपी को निष्कासित करना चाहिए। अगर बीजेपी उनसे कोई राजनैतिक लाभ की उम्मीद को देखते हुए ,ऐसे ही प्रदेश की जनता के मान सम्मान से खेलने की इजाज़त देती है तो  आप किसी भी हालात में  इसे बर्दाश्त नहीं करेगी। आम आदमी पार्टी  ने भाजपा  प्रदेश अध्यक्ष से वायरल  ऑडियो को संज्ञान में लेते हुए तत्काल चैंपियन को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाने की मांग की है। आप ने कहा कि अगर बीजेपी ने चैंपियन के खिलाफ कोई कठोर  कार्रवाई नहीं करती हैै तो आप कार्यकर्ता सड़कों पर उतर कर उत्तराखंड को गाली देने के साथ साथ धमकाने वाले विधायक के खिलाफ आंदोलन करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *