एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था ने लोगों को सफाई के प्रति किया जागरूक
हल्द्वानी। एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार साहू हल्द्वानी राजपुरा राजकीय इण्टर कॉलेज के अंग्रेजी के शिक्षक लाल सिंह वाणी के नेतृत्व में संस्था के माध्यम से राजपुरा राजकीय इण्टर कॉलेज में हो रही गंदगी से मुक्ति दिलाने के लिए संस्था पदाधिकारियों ने कॉलेज परिसर में सफाई अभियान चलाकर कॉलेज लोगों को सफाई के प्रति जागरूक किया।
इस दौरान एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था सदस्य रितिक साहू राजपुरा राजकीय इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य दीपक सती ने संयुक्त रूप कहा कॉलेज परिसर में सफाई अभियान चलाकर कॉलेज को गंदगी मुक्त बनाकर कॉलेज के आसपास रहने वाले लोगों को सफाई के प्रति जागरुक किया हैं क्योंकि स्वच्छता एक ऐसा कार्य नहीं है जो पैसा कमाने के लिये किया जाऐ बल्कि ये एक अच्छी आदत है जिसे हमें अच्छे स्वास्थ्य एवं स्वस्थ जीवन के लिये अपनाना बहुत जरूरी है क्योंकि स्वच्छता बहुत ही पुण्य का कार्य है जिसको जीवन का स्तर बढ़ाने के लिये एक बङी जिम्मेदारी के रुप में हर एक को भारतीय नागरिक अनुकरण कर अपनी व्यक्तिगत स्वच्छता और अपने आसपास की स्वच्छता कार्यस्थल की स्वच्छता पर्यावरण की स्वच्छता के साथ अन्य स्थानों की स्वच्छता हर हाल में करनी चाहिए और पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिये समय समय पर पौधे लगाने चाहिये ताकि अंदर और बाहर की गंदगी को मिलकर साफ कर सकें तो हम बहुत से आम जनमानस को कई तरह की बीमारियों से बचा सकते हैं और हम भारतीय नागरिकों का यह कर्तव्य है कि अपने देश को गन्दगी मुक्त देश बनाने के लिए हम सबको मिलकर कम से कम हर हफ्ते अलग अलग जगह पर सफाई अभियान चलाना चाहिए तभी हम सब गन्दगी व बीमारी पर विजय प्राप्त कर सकते हैं यदि हम सब ऐसा करने में कामयाब हुये तो हमारे भारत में गन्दगी व बीमारियों का नामो निशान नहीं रहेगा जिसके लिए हमें अपने वार्ड अपने शहर अपने जिला अपने प्रदेश अपने देश भारत को स्वच्छ रखने के लिए हम हर संभव प्रयास इसी तरह करते रहेंगे और हम सभी ऐसी जनहित कारी विचारधारा को साथ लेकर आगे बढ़ते रहे तो हमारा भारत देश देखते ही देखते गंदगी मुक्त हो जाऐगा फिर हमारा भारत गंदगी मुक्त होने का विश्व में एक नया कीर्तिमान स्थापित करेगा जिसके लिए हम सभी भारतीयों को सफाई के प्रति जागरूक होना बहुत जरूरी है ताकि हम अपने आने वाली पीढ़ी को स्वच्छ वातावरण दे सकें
इस दौरान सफाई अभियान चलाने में प्रधानाचार्य दीपक सती शिक्षक लाल सिंह वाणी शत्रुघ्न केवट अशोक चौबे अभिषेक साहू रितिक साहू सुशील राय गोविन्द मिस्त्री मनीष साहू प्रभाकर आर्या रोहित देव राजीव आर्या अशोक कुमार अभय साहू राजू आर्य गौतम पाठक करन सक्सेना रिहान सूरज मिस्त्री सूरज कुम्हार दीपक प्रजापति विशाल कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।
