भविष्य में ग्रामीण क्षेत्रों में होंगी बड़ी खेल प्रतियोगिताएं

ऊखीमठ। तुंगनाथ घाटी के आकाशकामिनी स्टेडियम में प्रयास किक्रेट क्लब उषाडा के तत्वावधान में आयोजित किक्रेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच में मदमहेश्वर किक्रेट क्लब ऊखीमठ विजेता व प्रयास किक्रेट क्लब उषाडा उपविजेता रहे ! आयोजक मण्डल द्वारा विजेता व उपविजेता टीमों सहित किक्रेट प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को स्मृति चिन्ह् भेट कर सम्मानित किया गया। किक्रेट प्रतियोगिता के समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए केदारनाथ विधायक मनोज रावत के प्रतिनिधि अर्जुन वीरता पुरस्कार से सम्मानित पूर्व कैप्टन सुरेन्द्र सिंह कनवासी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी किक्रेट प्रतियोगिताओं का आयोजन वृहद रूप से होने लगा है। उन्होंने कहा कि भविष्य में ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित किक्रेट प्रतियोगिताओं को भव्य रूप देने के सामूहिक प्रयास किये जायेगे।  विशिष्ट अथिति जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुमन्त तिवारी के प्रतिनिधि जिला पंचायत सदस्य कालीमठ विनोद राणा ने कहा कि फाइनल मैच में दोनों टीमों का प्रदर्शन बेहतर रहा। जिला पंचायत सदस्य परकण्डी रीना बिष्ट ने कहा कि आने वाले समय में आकाशकामिनी स्टेडियम को और भव्य बनाने के प्रयास किये जायेंगे । प्रधान संगठन ब्लॉक अध्यक्ष सुभाष रावत ने कहा कि संसाधनों के अभाव होने के बाद भी नौनिहालों की रूचि किक्रेट प्रतियोगिता के प्रति अधिक देखने को मिल रही है। प्रधान संगठन संरक्षक सन्दीप पुष्पा ने कहा कि हर गाँव में किक्रेट प्रतियोगिता का आयोजन होना भविष्य के लिए शुभ संकेत है। पुरस्कार वितरण समारोह की अध्यक्षता करते हुए प्रधान कुवर सिंह बजवाल ने सभी अथितियों  का आभार व्यक्त किया । प्रतियोगिता के फाइनल मैच मदमहेश्वर किक्रेट क्लब ऊखीमठ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में 6 विकेट खोकर 102 रनों का लक्ष्य रखा, जिसका पीछा करते हुए प्रयास किक्रेट क्लब उषाडा की टीम 13:2 ओवर में सभी विकेट खोकर 81 रनों पर ढेर हो गयी। इस मौके पर प्रधान दैडा योगेन्द्र नेगी, सुदीप राणा, बीरेन्द्र भण्डारी, सोहन सिंह बिष्ट, प्रदीप बजवाल, दिनेश प्रसाद जोशी, दर्शन बजवाल, राजेन्द्र बजवाल, देवेन्द्र बजवाल, दिनेश बजवाल, भरत बजवाल, गणेश वर्मा, रामचंद्र सिंह बजवाल, गंगा सिंह बजवाल, ज्ञान सिंह बजवाल महेन्द्र सिंह बजवाल, हरेन्द्र सिंह, कर्ण सिंह रौथाण सहित कई प्रतिभागी, जनप्रतिनिधि व ग्रामीण मौजूद थे।

लक्ष्मण सिंह नेगी, वरिष्ठ पत्रकार ऊखीमठ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *