वर्तमान में पत्रकारिता का क्षेत्र हुआ चुनौतीपूर्ण :गिरी
ऊखीमठ । ग्राम पंचायत जलई सुरसाल के नागेश्वर महादेव मन्दिर में नागेश्वरी कीर्तन मण्डली के तत्वावधान में आयोजित नौ दिवसीय श्रीराम कथा में प्रतिदिन सैकड़ों रामभक्त कथा श्रवण कर पुण्य अर्जित कर रहे है। शुक्रवार श्रीराम कथा में भव्य जल कलश यात्रा निकाली जायेगी तथा शनिवार को नौ दिवसीय श्रीराम कथा का समापन होगा । श्रीराम कथा के छटवे दिन शब्द तुलसी हिंदी राष्ट्रीय साप्ताहिक समाचार पत्र का विमोचन करत हूए कोटेश्वर महादेव तीर्थ के महंत 108श्री शिवानन्द गिरी ने कहा कि वर्तमान में पत्रकारिता क्षेत्र चुनौतीपूर्ण हो गया है फिर समाचार पत्र का प्रकाशन सराहनीय पहल है। उन्होंने श्रीराम कथा की महिमा का गुणगान करते हुए कहा कि जिस घर में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीरामचंद्र जी का स्मरण मात्र होता है उस घर में सुख, समृद्धि अपने आप विराजमान हो जाते है। इस अवसर पर कथावाचक राधिका केदारखण्डी ने कहा कि समाचार पत्र के प्रकाशन का मुख्य उद्देश्य मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीरामचंद्र जी की महिमा को हर घर पहुंचाना है जिससे मानव हर क्षण उनका गुणगान कर सके। उन्होंने कहा कि जो मनुष्य मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीरामचंद्र जी का स्मरण मात्र करता है उसके युग – युगान्तरो के पापों का हरण हो जाता है। लोकार्पण अवसर पर ग्राम प्रधान जलई सुरसाल कुलदीप सिंह बिष्ट,राष्ट्रीय स्वयंसेवक राजेन्द्र बिष्ट,नागेश्वर महादेव महंत श्री हरिहरानंद महाराज,आचार्य प्रदीप गैरोला,जीवन गैरोला,गणेश गैरोला, रामेश्वरी देवी,पूर्व उपप्रधान देवेश्वरी देवी नेगी,ग्राम कन्यास, नवीन जोशी , आशीष जोशी, सूरज नैनवाल,आकाश कुकरेती,कृष्णा पटवाल,नीरज केमनी, विवेकानंद, ऋषिराज व स्थानीय लोग मौजूद रहे।
- लक्ष्मण सिंह नेगी, वरिष्ठ पत्रकार ऊखीमठ।
