नागेश्वर तीर्थ में आने से होती है परम आनन्द की अनुभूति
ऊखीमठ। ग्राम पंचायत जलई सुरसाल के नागेश्वर महादेव मन्दिर में नागेश्वरी कीर्तन मण्डली के तत्वावधान में आयोजित नौ दिवसीय श्रीराम कथा के आठवें दिन 151 जल कलशो से भव्य जल कलश यात्रा निकाली गयी जिसमें सैकड़ों श्रद्धालु ने शामिल होकर पुण्य अर्जित किया। शनिवार को नौ दिवसीय श्रीराम कथा का समापन होगा ।शुक्रवार को ठीक नौ बजे सैकड़ों रामभक्त विद्धान आचार्यों के वैदिक मंत्रोंच्चारण व स्थानीय वाध्य यत्रो की मधुर धुनों के साथ नागेश्वर महादेव से लगभग दो किमी दूर गैर गाँव के लिए रवाना हुए तथा गैर गाँव के गंगेश्वर प्राकृतिक स्रोत पर विद्वान आचार्य प्रदीप गैरोला ने पंचाग पूजन के तहत तैतीस कोटि देवी – देवताओं का आवाहन कर 151 जल कलशो की विशेष पूजा अर्चना की! ठीक 12 बजे 151 जल कलशो से सजी भव्य जल कलश यात्रा गैर गाँव से नागेश्वर महादेव मन्दिर के लिए रवाना हुई। 151 जल कलशो से सजी भव्य जल कलश यात्रा के विभिन्न पडावो पर पहुंचने पर सैकड़ों श्रद्धालुओं ने पुष्प अक्षत्रो से भव्य स्वागत किया। ठीक एक बजे जल कलश यात्रा के नागेश्वर महादेव तीर्थ पहुंचने पर जय माँ गंगे, हर – हर गंगे के जयकारो से नागेश्वर महादेव तीर्थ का भूभाग गुजायमान हो उठा, ऐसा प्रतीत हो रहा था कि सम्पूर्ण देवलोक इस धरती पर उतर आया हो , जल कलश यात्रा के प्रधान कलश ने भगवान नागेश्वर महादेव व ब्यासपीठ का जलाभिषेक किया गया तथा शेष जल कलशों का जल श्रद्धालुओं को प्रसाद स्वरूप वितरित किया गया । इस अवसर पर कथावाचक राधिका केदारखण्डी ने गंगा की महिमा का विस्तृत वर्णन करते हुए कहा कि सभी नदियों में गंगा को श्रेष्ठ माना गया है।

इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि बसुकेदार बष्टी क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता सुन्दर सिंह भण्डारी ने कहा कि नागेश्वर तीर्थ में आने से परम आनन्द की अनुभूति हुई है । उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने, जनप्रतिनिधियों , पूर्व जनप्रतिनिधियों, महिला मंगल दलो व नौ दिवसीय श्रीराम कथा में अहम योगदान देने वालों को सम्मानित किया। इस मौके पर मुख्य आयोजक हरिहरा नन्द महाराज, जीवन गैरोला, गणेश गैरोला, गंगा राम सकलानी, पूर्व जिपस देवेश्वरी नेगी,देवेश नौटियाल, रामचंद्र सिंह नेगी, पूर्व प्रधान महावीर सिंह नेगी, राजनारायण सिंह राणा, कुलदीप बिष्ट, कुलदीप भण्डारी, सुजान सिंह भण्डारी, सूरज सिंह भण्डारी, धनपाल सिंह कर्पवाण, ऋषि राज गोस्वामी विवेक गोस्वामी, रामेश्वरी देवी, विनोद नेगी, मीरा बिष्ट, सुखद देवी, नवीन जोशी, आशीष जोशी, सूरज नैनवाल, आकाश कुकरेती सहित सैकड़ों भक्त मौजूद थे।
