कोरोना से 9 की मौत, 725 संक्रमित मिले
देहरादून। राज्य में कोरोना का संक्रमण तेज़ी से फैल रहा है। शुक्रवार को उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में 725 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले। जबकि आज 09 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है, हालाँकि ये मरीज अन्य बीमारियों से भी ग्रस्त थे। वहीं आज 508 लोग ठीक भी हुए हैं। इसके बाद प्रदेश में अब तक कुल संक्रमितों का आंकड़ा 81,211 तक पहुँच गया है। 72,987 लोग कोरोना की जंग जीत चुके हैं। वहीं अब तक उत्तराखंड में कुल 1341 मौतें हो चुकी है। शुक्रवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार देहरादून में 256, नैनीताल में115, अल्मोड़ा में 20, हरिद्वार में 43, पिथौरागढ़ में 55, पौड़ी में 79, यूएसनगर में 30, चमोली में 57, बागेश्वर में 18, टिहरी में 13, उत्तराकाशी में 21, रुद्रप्रयाग में 18 लोग कोरोना सेे संक्रमित मिले।
