अंगीठी के धुएं ने छीन ली दो युवकों जिंदगी

रुद्रपुर। ठंड से बचने के लिए कमरे कमरे में कोयला जलाकर सो रहे दो युवकों की दम घुटने से मौत हो गयी। जबकि एक युवक की हालत गम्भीर बनी हुई है। जानकारी के अनुसार मोहल्ला भूप सिंह, जसपुर निवासी 21 वर्षीय संजीव कुमार पुत्र स्व. सुरेंद्र नाथ व उसका छोटा भाई 19 वर्षीय अनुपम व मोहल्ला नत्था सिंह जसपुर निवासी 23 वर्षीय आकाश पुत्र राजकुमार जयनगर नंबर चार दिनेशपुर स्थित चस्का स्वीट्स रेस्टोरेंट में कारीगर का काम करते थे और सभी रेस्टोरेंट के एक कमरे में रहते थे। गुरुवार रात करीब 10 बजे काम निपटाने के बादवह ठंड से बचने के लिए टिन के डब्बे में कोयला जलाकर सो गए।
शुक्रवार सुबह जब तीनों नहीं उठे तो उनके साथ काम करने वाले युवक उनको उठाने गए तो कमरा अंदर से बन्द था। उन्होंने कई बार तीनों को आवाज लगाई लेकिन कमरे से कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने मामले की जानकारी रेस्टोरेंट संचालक जगदीप सिंह को दी। इसके बाद रेस्टोरेंट मांलिक भी मौके पर पहुंचा और तीनों को आवाज लगाई, लेकिन कमरे से कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद किसी अनहोनी की संभावना को देखते हुए जगदीप ने लोहे की राॅड से खिड़की तोड़ी तो कमरे में तीनों युवक बेहोश पड़े दिखे। इसके बाद दरवाजा तोड़ा गया तो तीनों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां डाक्टरों ने जांच के बाद संजीव और आकाश को मृत घोषित कर दिया जबकि अनुपम को भर्ती कर उसका इलाज शुरू किया। सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंचकर घटना की जानकारी ली। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिया भेज दिया  है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *