आज कोरोना से15 मौतें, 580 संक्रमित
देहरादून। राज्य में कोरोना संक्रमण तेज़ी से पांव पसार रहा है और इससे संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। शुक्रवार को प्रदेशभर में 580 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए जबकि 15 कोरोना संक्रमित लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 85269 पर पहुँच गया है। वहीं 76770 संक्रमित हो चुके हैं। अब प्रदेशभर में 6067 एक्टिव केस हैं। वहीं प्रदेशभर में अब तक कोरोना से 1399 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार 580 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए जबकि 15 लोग कोरोना से जिंदगी की जंग हार गए। वहीं 547 लोग स्वास्थ्य होकर घर लौटे। अन्य दिनों की भांति आज भी सर्वाधिक 156 लोग देहरादून जिले में संक्रमित पाए गए। वहीं नैनीताल में 127,अल्मोड़ा – 17, हरिद्वार में 52, पिथौरागढ़ में 73, पौड़ी में 20, यूएसनगर में 32, चमोली में 20, बागेश्वर में 19, टिहरी में 13, चंपावत में 22, उत्तराकाशी में 20, रुद्रप्रयाग में 9 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए।
