बेलगाम बस ने बाइक सवार को रौंदा
रुड़की। रुड़की में रविवार सुबह लगभग 10 बजे सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र में डम डम चौक पर एक बेलगाम बस ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया। हादसे में युवक की मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुँचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार रविवार सुबह 10 बजे रुड़की मलकपुर चुंगी के समीप डमडम चौक पर दिल्ली हरिद्वार हाईवे पर अर्जुन कुमार 28 वर्ष पुत्र सतपाल सिंह निवासी ग्राम झबीरन थाना मंगलौर बाइक से हरिद्वार की ओर जा रहा था जैसे ही वह मलकपुर चुंगी के पास डमडम चौकी पर पहुँचा उसी दौरान पीछे से आ रही तेज़ रफ़्तार बस ने युवक को टक्कर मार दी। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
