सम्पत्ति के लिए मां को मार डाला

नैनीताल। हल्द्वानी में रविवार को एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। यहां सम्पत्ति विवाद में एक युवक ने  सोते हुई मां का गला चाकू से रेत डाला। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू को बरामद कर युवक को गिरफ्तार कर लिया है। सम्पत्ति के लालच में पुत्र के कुपुत्र बनने की खबर से हर कोई हैरान हैं। जानकारी के अनुसार  नगर के टीपीनगर चौकी पुलिस क्षेत्र के अंतर्गत गांव करायल जौलासाल में रविवार सुबह तड़के 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला की सोते हुए चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी गई। मृतका की हत्या उसके छोटे बेटे ने ही संपत्ति के विवाद को लेकर की है। पुलिस ने उसे हिरासत में ले दिया है। मौके से हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया गया है।सेना से सेवानिवृत्त कैप्टन राजेन्द्र सिंह साही सेवानिवृत्ति के बाद करायल जौलासाल में घर बनाकर रहते हैं और सेवानिवृत्त के बाद वह गुजरात व दिल्ली में बतौर सिक्युरिटी गार्ड में नौकरी करते हैं।  शनिवार शाम किसी रिश्तेदार के घर गए थे और घर पर पत्नी हीरा देवी व दो बेटे थे।  सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस को महिला बिस्तर पर मृत पड़ी  मिली। उसका गला चाकू से रेता गया था।  घर पर मौजूद फौज से सेवानिवृत्त  महिला के बड़े बेटे रवींद्र ने बताया कि वह मॉर्निंग वॉक पर गए थे, लौटने पर मां की हत्या का पता चला। पुलिस ने महिला के छोटे बेटे राहुल से पूछताछ की तो उसने काफी देर तक पुलिस को उलझाने का प्रयास किया। पुलिस की सख्ती करने पर संपत्ति के विवाद में सोते हुए मां की हत्या करने की बात स्वीकार ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *