रविवार को मिले 464 कोरोना संक्रमित, पांच संक्रमितों की हुई मौत
देहरादून। राज्य में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है, रविवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में 464 कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इसके साथ ही उत्तराखंड मे कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 86317 पर पहुँच गया है। इसके साथ ही अब कुल 6177 एक्टिव केस है।वहीं आज पांच कोरोना संक्रमितों की मौत हुई। इसके साथ ही कोरोना से मरने वालों का आकंड़ा बढ़कर 1413 हो चुकी है। अन्य दिनों के भांति आज भी देहरादून में सबसे अधिक 188 संक्रमित मिले। वहीं नैनीताल में 73, पिथौरागढ़ में 42, हरिद्वार में 31 ,अल्मोड़ा में 22,यूएसनगर में 19, उत्तराकाशी में 18, चमोली में 18, पौडी में 17,रुद्रप्रयाग में 16, नई टिहरी में 11, चंपावत में 5, बागेश्वर में 4 कोरोना संक्रमित मिले।
