पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार, तीन की मौत
ऋषिकेश। ऋषिकेश घूम कर हरिद्वार लौट रहे पर्यटकों की कार श्यामपुर के पास पेड़ से टकरा गई। हादसे में कार सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया । हादसे मेे दो युवकों मामलूली चोट आई है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह तड़के पांच बजे ऋषिकेश घमकर पांच युवक हिरद्वार लौट रहे थे। जैसे हील वह श्यामपुर र्बाइपास पर मनसा देवी के समीप पहुंचे उनकी कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो लोग मामूली रूप से घायल हो गये। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। कार में कुल पांच लोग सवार थे।
बताया जा रहा है कि बेलगाम कार पहले एक पोल से टकरा कर बाद में पेड़ से टकराई थी। पुलिस ने घायलों को 108 की मदद से ऋषिकेश सरकारी हॉस्पिटल भिजवाया। कार ने सड़क किनारे खड़े एक्टिवाको भी क्षतिग्रस्त र दिया।कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि दुर्घटना में कार सवार अमित उम्र 25 निवासी गणेशपुर रुड़की, अवधेश पटेल उम्र 30 निवासी सीबीआरआई रुड़की की मौेके पर ही मौत हो गई थी जबकि सोनू उ्रम 24 निवासी मोहनपुरा रुड़की की एम्स ऋषिकेश में
इलाज के दौरान मौत हो गई। दुर्घटना में कार चला रहे रमेश सिंह उम्र 32 वर्ष पुत्र तेज नारायण निवासी 429 गली नंबर 10 रामनगर रुड़की और प्रशांत कुमार उम्र 28 वर्ष पुत्र दयाराम ठाकुर निवासी इ 18 सीबीआरआई कॉलोनी रुड़की को मामूली चोट आई है। दोनों की जान सेफ्टी बैलून खुलने के कारण बच गई।
