फेसबुक चलाने से मना किया तो खाया जहर, मौत
टनकपुर। फेसबुक चलाने से मना करने पर टनकपुर की एक छात्रा ने जहर खा लिया। स्वजन ने पहले उसे स्थानीय चिकित्सालय में भर्ती कराया। हालत बिगड़ने पर बरेली लेकर आए, अस्पताल में इलाज के दौरान छात्रा की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर स्वजन को सौंप दिया। टनकपुर में वार्ड नंबर नौ निवासी नवीन सिंह बरेली रोडवेज डिपो में परिचालक के पद पर तैनात हैं। उनका परिवार टनकपुर में ही रहता है। नवीन ने बताया कि उनकी बेटी अमीषा 11वीं में पढ़ती थी। अमीषा को फेसबुक चलाने का शौक था। अक्सर वह फेसबुक पर ही बिजी रहती थी। बीते दिनों फेसबुक चलाने को लेकर उनकी पत्नी हेमा देवी ने बेटी को डांट दिया। उन्होंने बताया कि पत्नी ने बेटी से कहा कि वह इसी तरह पढ़ाई से ज्यादा फेसबुक चलाएगी तो वह पापा से शिकायत कर देंगी। इसी बात से वह डिप्रेशन में थी। 17 नवंबर को बेटी ने तनाव में आकर घर में रखा जहरीला पदार्थ खा लिया। जब घर वालों को पता चला तो उन्होंने वहीं एक निजी अस्पताल में उसे भर्ती कराया। वहां पर हालत में सुधार न होने पर बेटी को बरेली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां रविवार देर रात बेटी की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं एकलौती बेटी की मौत से स्वजन में कोहराम मच गया। पोस्टमार्टम के बाद स्वजन शव लेकर टनकपुर चले गए।
