गैरसैंण को राजधानी घोषित करे सरकार

देेेहरादून।  उतराखण्ड    क्रान्ति दल देहरादून महानगर/जनपद की संयुक्त बैठक बजट सत्र में  3 मार्च 2020 को गैरसैंण में सरकार का घेराव किये जाने को लेकर तैयारियों पर  दल के संरक्षक बीडी रतूड़ी  की अध्यक्षता में चर्चा हुई। बैठक में तय किया गया कि राज्य की स्थायी राजधानी गैरसैंण बजट सत्र में घोषित इसी सत्र में किया जाय, जबकि सरकार की मंशा है कि गैरसैंण को शीतकालीन बनाने की है, जिसका दल घोर विरोध करता है। बैठक में तय किया गया कि विकासनगर,सहसपुर,मसूरी,देहरादून शहरी क्षेत्र,डोईवाला,ऋषिकेश से सभी  पदाधिकारीगण जनता के साथ गैरसैण घेराव कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे।  दल के सदस्य 2 मार्च  को देहरादून से गैरसैंण के लिये रवाना  हो। होोंग। बैठक में सर्व  बी डी रतूड़ी, लताफत हुसैन, डी के पाल, सुनील ध्यानी,जयप्रकाश उपाध्याय,किशन सिंह रावत, आशीष नौटियाल, रेखा मिंया,विजय बौड़ाई,प्रताप कुँवर, उत्तम रावत,राजेन्द्र बिष्ट,अशोक नेगी,समीर मुंडेपी,मीनाक्षी घिल्डियाल, दीपक रावत,खलीक अहमद,शंकुन्तला रावत,केन्द्रपाल तोपवाल,दामोदर जोशी,गिरीश मेंदोला,मेहर राणा,कमलकान्त,सुरेंद्र पेटवाल,डी एस सजवाण,संजीव शर्मा आदि उपस्तिथ रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *