गैरसैंण में रहेगी राजनीतिक गर्मी
देहरादून। तीन मार्च से शुरू हो रहे सत्र में पूरा सरकारी तंत्र का गैरसैंण में जमावड़ा रहेेेगा, और राजनीतिक गर्माहट सेेे गैरसैंण गर्म रहेेेगा। तीन मार्च से शुरू हो रहे बजट सत्र में पूरे प्रदेश की जनता की निगाह टिकी हुई है। इसबार विस अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने सत्र के दौरान सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल पर पूरी तरह से रोक लगाने के निर्देश दिए हैै। उन्होंने सुरक्षा को लेकर भी विधानसभा सचिवालय और पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए है । विधानसभा अध्यक्ष ने निर्देश दिए कि सत्र के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने और बिजली-पानी की आपूर्ति को सुनिश्चित बनाने के लिए सभी व्यवस्थाएं जल्द पूरी कर ली जाएं, साथ ही इंटरनेट सेवा को सुलभ बनाने के लिए ओएफसी लाइन बिछाने के निर्देश दिए गए हैं। विधानसभा क्षेत्र में वाई फाई की सुविधा दी जाएगी। इससे मीडिया व अधिकारियों को कामकाज करने में सुविधा होगी। उन्होंने अस्थाई मोबाइल टायलेट की भी व्यवस्था करने के निर्देश दिए