आज कोरोना से 11 मौतें, 436 मिले संक्रमित
देहरादून। उत्तराखड में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। अन्य दिनों की भांति बृहस्पतिवार को प्रदेश में 436 कोरोना संक्रमित मिले, वहीं 11 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार प्रदेश भर में 436 लोग कोरोना से संक्रमित मिले, जबकि 11 लोग कोरोना से जिंदगी हार गए। जबकि 579 लोग स्वस्थ हुए। राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा 88376 हो गया है। वहीं मृतकों का आंकड़ा 1458 हो गया है। प्रभावी संक्रमितों का आंकड़ा 5331 पर पहुंच गया है। आज देहरादून में 143, नैनीताल में 103,अल्मोड़ा में 38 , चमोली में 2, चंपावत में 12, हरिद्वार में 61, पौड़ी गढ़वाल में 17, पिथौरागढ़ में 31, रुद्रप्रयाग में 2, टिहरी गढ़वाल में 7, यूएस नगर में 12 व उत्तरकाशी में 8 लोग कोरोना से संक्रमित मिले। वहीं आज एम्स ऋषिकेश में 68 वर्षीय महिला, सिनर्जी अ में 67 वर्षीय महिला, हल्द्वानी के डा. सुशीला तिवारी अस्पताल में 57 व 72 वर्षीय महिलाओं व 58 व 65 वर्षीय दो पुरुष, कैलाश हॉस्पिटल देहरादून में 80 वर्षीय महिला, जिला अस्पताल पिथौरागढ़ में 50 व 60 वर्षीय पुरुष, मेडिसिटी 68 वर्षीय पुरुष व प्रयास हॉस्पिटल खटीमा में 60 वर्षीय महिला की मौत हुई।
