स्कूलों में शीतकालीन अवकाश रद्द
देहरादून। शासन ने प्रदेश के सभी स्कूलों में शीतकालीन अवकाश को निरस्त कर दिया है। इस सम्बंध में निर्देश जारी कर दिया गया है और राज्य के सभी राजकीय एवं अशासकीय विद्यालयों में कक्षा 10 , 12 की कक्षाओं में शिक्षण कार्य जारी रहेगा। शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने महानिदेशक विद्यालीय शिक्षा को इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए हैं।

शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने बताया कि छात्र हितों को ध्यान में रखते हुए शीतकालीन अवकाश को रद्द कर दिया गया है। विद्यालय में शिक्षण कार्य हेतु शिक्षक अपनी कक्षाओं को सुचारू रूप से संचालित करें। प्रतिकुल मौसम होने की दृष्टि में संबंधित जनपद के जिलाधिकारी स्कूलों को बंद रखने का निर्णय लेगे।
