आज मिले 468 कोरोना संक्रमित, पांच की मौत
देहरादून। राज्य में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा कम होने का नाम नही ले रहा है। शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार 468 कोरोना संक्रमित पाए गए, जबकि पांच की मौत हुई, वही 271 संक्रमित मरीज़ ठीक हुए। राज्य में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 88844 पर पहुँच गया है, जबकि कोरोना से 1463 की मौत हो चुकी है। हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज देहरादून में 160, नैनीताल में 110, हरिद्वार में 26, पौड़ी गढ़वाल में 21, पिथौरागढ़ में 52, रुद्रप्रयाग में 12, टिहरी गढ़वाल व ऊधमसिंह नगर में 23-23 व उत्तरकाशी में 24, अल्मोड़ा में दो, बागेश्वर में पांच, चमोली में 10 संक्रमित मिले। आज एम्स ऋषिकेश में 57, 67 व 70 वर्षीय तथा दून मेडिकल कॉलेज मैं 73 वर्षीय एवं जिला अस्पताल पिथौरागढ़ में 75 वर्षीय बुजुर्गों की कोरोना विषाणु के संक्रमण की वजह से मौत हो गई।
