विकास कार्यों में कृषि को दी जाएगी प्राथमिकता

ऊखीमठ। सुशासन दिवस के अवसर पर विकास खंड अगस्त्यमुनि में आयोजित कार्यक्रम में काश्तकारों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि काश्तकारों की आर्थिकी सुदृढ़ हो सके, इसके लिये कृषि को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी। जिलाधिकारी ने काश्तकारों को भौगोलिक परिस्थितियों के अनुरूप समय पर बीज, यंत्र, खाद उपलब्ध कराने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए। उन्होंने कृषि व कृषि से जुड़े विभागों के अधिकारियों को काश्तकारों को कृषि व अन्य गतिविधियों में हर प्रकार की सहायता करने के निर्देश दिए। कहा कि जिला प्रशासन काश्तकारों के हित मे पूर्ण प्रयास करेगी जिसे उन्हें कृषि सम्बंधित गतिविधियों में किसी प्रकार की समस्या न हो व काश्तकारों की आर्थिकी मजबूत होगी। उन्होंने कहा कि आज जनपद के तीनों विकासखण्ड व 27 न्याय पंचायत में सुशासन दिवस कोरोना मानकों के अनुरूप मनाया गया। जनपद के लगभग 38 हजार काश्तकारों को सात करोड़ 60 लाख की धनराशि अंतरित की गई।

भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्मदिवस/ सुशासन दिवस के शुभ अवसर पर प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी द्वारा पीएम किसान निधि के तहत 9 करोड़ से अधिक किसान के खातों में 18 हजार करोड़ की धनराशि अंतरित की गई जिसमें से जनपद के 38 हजार किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से लाभान्वित हुए। प्रधानमंत्री  ने देश के अगल अलग हिस्सों (अरुणाचल, उड़ीसा, तमिलनाडु, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र तथा उत्तरप्रदेश) के किसानों से उनके द्वारा कृषि कार्य मे किये जा रहे कार्यों के सम्बंध में जानकारी ली गई व उनके अनुभव को सुना। प्रधानमंत्री  ने अपने संबोधन में कहा कि किसान को सशक्त करने के लिए सरकार द्वारा बीज से बाजार तक हर वो फैसला लिया गया, जो किसानों के लिए खेती को और आसान बनाए, उनकी मुश्किलें कम कर और मुनाफा बड़ा सकते हैं। पीएम किसान सम्मान निधि के जरिये 6 हजार रूपये सालाना किसानों को देना कृषि सुधार में एक प्रयास है जिससे मुश्किल वक्त में किसान कर्ज़ न लें।
उन्होंने कृषक भाइयों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत बीमा कराने पर जोर देते हुय कहा कि फसल बीमा, प्राकृतिक आपदा से बर्बाद हुई फसल की भरपाई करता है। मृदा स्वास्थ्य कार्ड से किसान अपनी भूमि की जांच करा सकता हैं।
प्रधानमंत्री ने हाल ही में हुए कृषि सुधार अधिनियम की जानकारी देते हुए कहा कि वर्तमान समय मे भी न्यूनतम समर्थन मूल्य(एम.एस.पी. ) की व्यवस्था जारी रहेगी। किसानों का भुगतान तय समय सीमा के भीतर ही होगा, अन्यथा कानूनी कार्यवाही होगी।
इससे पूर्व विधायक रुद्रप्रयाग भरत सिंह चौधरी द्वारा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी यथा दुग्ध, पशुपालन, मत्स्य, आईएलएसपी, उद्यान, कृषि, भेषज आदि से कृषकों को लाभान्वित किया गया।
वहीं विकास खंड ऊखीमठ में अपरजिलाधिकारी दीपेंद्र नेगी , चार धाम विकास परिषद उपाध्यक्ष शिव प्रसाद मंमगाई, नगर पंचायत अध्यक्ष विजय राणा, जखोली में जिला विकास अधिकारी मनविंदर कौर ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस मौके पर विधायक भरत सिंह चौधरी, ब्लॉक प्रमुख  विजया देवी, नगर पंचायत अध्यक्ष अरुणा बेंजवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश उनियाल, मुख्य कृषि अधिकारी समेत कृषको के साथ ही विभिन विभागों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

  • ऊखीमठ से वरिष्ठ पत्रकार, लक्ष्मण सिंह नेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *