धूमधाम से आयोजित हुआ वार्षिकोत्सव
देहरादून। शनिवार को वीरांगना तीलू रौतेली की जन्म स्थली गुराड स्थित जूनियर हाईस्कूल नंदाखाल का वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर महिला मंगलदल और स्कूली छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रमों की छटा बिखेरी।
इस मौके पर मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख एकेश्वर नीरज पांथरी ने छात्रों, शिक्षकों और ग्रामीणों को स्कूल का वार्षिकोत्सव धूमधाम से आयोजित करने के लिए बधाई दी। ग्रामीण छेत्र में ऐसा सफल कार्यक्रम आयोजित करना काबिले तारीफ है। कहा, ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन से शिक्षकों और छात्रों का मनोबल बढ़ता है, सभी मे सामरिकता बनी रहती है।
उन्होंने कहा कि वर्तमान में प्राइवेट स्कूलों का शोर है, लेकिन सरकारी स्कूल और प्राइवेट स्कूल में कोई अंतर नही, उन्होंने बच्चों से कहा तुम मेहनत करो, तुम्हारी मेहनत मेहनत रंग लाएगी। उन्होंने कहा सरकारी शिक्षा का स्तर काफी ऊंचा है, बड़ेबड़े पदों पर जो अधिकारी आसीन है उन्होंने सरकारी स्कूलों से ही पढ़ाई की है और ऊंचा मुकाम हाशिल किया है।
उन्होंने शिक्षकों से छात्रों के सुनहरे व बेहतर भविष्य के लिए उनका हर समय मार्गदर्शन करने के साथ ही छात्रों को लग्न से पढ़ाई करके अपने माता, पिता और गांव का नाम रोशन करने की नसीहत भी दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए ग्राम प्रधान गुराड़ किरण सिंह रावत ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग देने के लिए ग्रामीणों अध्यापकों, अभिभावकों और छात्रों का आभार जताया और कार्यक्रम सफलतापूर्वक संचालित होने पर बधाई दी।
उन्होंने कहा कि गावँवालों के सहयोग से समय, समय पर ऐसे कार्यक्रम संचालित होते रहेंगे। इस मौके पर महिला मंगल दल की सदस्यों और छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम पेश कर कार्यक्रम में चारचांद लगाए।
कार्यक्रम में महिला मंगल दल मलेथा भदौली टोपरिया और गुराड के सदस्यों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में शिक्षा विभाग और एकेश्वर आशीष नेगी ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।
कार्यक्र में विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य आरती नेगी , जेष्ठ उप प्रमुख प्रवीन नेगी पूर्व प्रधान मलेथा प्रकाश चंद्र जदली, गौरव धस्माना , पूर्व प्रधान पातल कुलदीप किशोर जोशी, पूर्व प्रधान गुराड सुनील रावत, रमेश रावत, लघुवीर रावत छात्र, अध्यापक समेत सैकडों ग्रामीण मौजदू थे।