कांग्रेस ने केंद्र व राज्य सरकार का पुतला फूंका
ऋषिकेश। रसोई गैस के दामों में बेतहाशा वृद्धि और बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेस ने प्रदर्शन कर केंद्र व राज्य सरकार का पुतला फूंका। इस दौरान उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के जयपाल जाटव ने कहा कि कांग्रेस शासनकाल में यदि गैस के दाम में मात्र 10 रुपये वृद्धि होती थी तो भाजपा के लोग सड़कों पर उतर आते थे। पिछले 18 दिन में घरेलू रसोई गैस पर 100 रुपये बढ़ गए कोई बोलने वाला नहीं। महंगाई के कारण आमजन का जीना दूभर हो गया है। आए दिन पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ रहे हैं हर तरफ महंगाई का बोलबाला है। उन्होंने कहा कि सरकार ने यदि महंगाई पर अंकुश नहीं लगाया तो आंदोलन तेज किया जाएगा। पुतला फूंकने वालों में सुनील गोस्वामी, कुनकुन साहनी, जतिन जाटव, अशोक विश्वकर्मा, अखिलेश राजभर आदि शामिल थे।
