पौड़ी अस्पताल के डाक्टर की कोरोना से मौत
कोटद्वार। कोरोना से पौड़ी जिला अस्पताल के डॉक्टर की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार जिला अस्पताल पौड़ी में कार्यरत वरिष्ठ सर्जन डॉ. वेदप्रकाश मौर्य की विगत 4 दिसम्बर को कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। वरिष्ठ सर्जन मौर्य की तबीयत खराब होने पर उन्हें एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया था। पिछले कई दिनों से वह एम्स ऋषिकेश में वेंटिलेटर पर थे। शुक्रवार रात को वरिष्ठ सर्जन मौर्य का निधन हो गया है। वरिष्ठ सर्जन डॉ. वेदप्रकाश मौर्य ने राज्य के विभिन्न चिकित्सालयों में अपनी सेवाएं दी । वर्तमान में वह जिला चिकित्सालय में कार्यरत थे। इससे पूर्व उन्होंने राजकीय संयुक्त चिकित्सालय सतपुली में भी सेवाएं दी थी और वह क्षेत्र में काफी सबसे लोकप्रिय डाक्टर थे, जब उनका स्थानांतरण हुआ था तो लोग सड़कों पर उतर आए थे और उनके तबादले का विरोध किया था।
