जरूरतमंदों की सेवा करने से मिलता है दिल को सकुन मिलता : सुंदर सिंह चौहान
- चौहान ने जरूरतमंद 255 लोगों को कंबल, गर्म जैकेट एवं स्वेटर वितरित किए ।
सतपुली। शुक्रवार को जनपद एवं राज्य के जानेमाने समाजसेवी, उधमी ठाकुर सुंदर सिंह चौहान ने जरूरतमंद 255 लोगों को कंबल, गर्म जैकेट एवं स्वेटर वितरित किए। सतपुली के मलेठी में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बढ़ते ठंड को देखते हुए उधमी एवं सामाजिक कार्यकर्ता सुंदर सिंह चौहान ने जरूरतमंद 255 लोगों को कंबल वितरित किया।

सुंदर सिंह चौहान का नाम जब किसी की जुबां पर आता है तो उस जुबां से सुंदर सिंह चौहान के लिए दुआएं निकलती है। चौहान क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों के लिए किसी फरिश्ते से कम नहीं हैं, वह ऐसे सख्श हैं जो गरीब और जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए हर पल खड़े रहते हैं। उनके दरवाजे असहाय, और गरीबों के लिए सदैव खुले रहते हैं। वह गरीब की तरक्की के लिए सहयोग करते हैं, गरीब बच्चों को उनके मंजिल तक पहुंचाने लिए पथ प्रदर्शक हैं, ताकि गरीब बच्चों का भविष्य सुनहरा हो और वह अपने कदमों पर खड़े हो सकेे। उनके पुण्य कार्य में उनके दोनों पुत्र भी पिता के साथ कंधा से कंधा मिलाकर साथ देते हैं सहयोग रते हैं।

पिता की तरह ही चौहान के दोनों पुत्र त्रिलोक चौहान और जितेन्द्र चौहान भी असहाय और जरूरतमंदों के दर्द को समझते हैं और दोनों गरीबों और असहाय, जरूरतमंदों की सेवा को हमेशा तत्पर रहते हैं, वह भी अपने पिता की तरह किसी को निराश नहीं करते।

ठंड के मौसम में ऊनी एवं गर्म कपड़ों के साथ ही कम्बलों का वितरण समाजसेवी सुन्दर सिंह चौहान द्वारा कई वर्षों से किया जा रहा है। जिसका लाभ क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों को मिलता है। शुक्रवार को भी इस परंपरा निर्वहन समाजसेवी सुंदर सिंह चौहान ने आगे बढ़ाया। इस दौरान जरूरत पूरी होने पर लोगों के चेहरे खिल उठे और उनके हाथ चौहान के शतआयु, बेहतर स्वास्थ्य एवं खुशहाल जीवन की कामना के लिए ईश्वर सेे प्रार्थना के लिए खडे़़ हो गए। दौरान सुंदर सिंह चौहान कहते हैं कि मैने गरीबी और मुफलिसी देखी है। गरीब का दुख दर्द कैसे होता हैं, कैसी विपतियों का सामना करना पड़ता मुझसे ज्यादा कोई समझ नहीं सकता। सब कुछ ईश्वर देता है, मै तो मात्र जरिया हूं। गरीब और असहाय लोगों की सेवा करने से मेरे को आत्मशान्ति मिलती है, दिल को सकुन मिलता है, जब भी उनको मेरी जरूरत महसूस होती है मैं उसकी सेवा में सदैव तत्पर रता हूं।

इस दौरान लाभंवित लोगों के साथ ही कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने सुंदर सिंह चौहान की शतआयु, खुशहाल एवं निरोग जीवन के लिए ईश्वर से प्रार्थना की । उन्होंने चौहान को धन्यवाद देते हुए कहा कि चौहान एक ऐसा जिंदादिल इन्सान है जो हर जनमानस के दुख दर्द को समझते हैं और दूसरों के दुख दर्द को अपना समझते हैं और उसे दूर करने में हमेशा सहयोग करते हैं। उन्होंने कहा कि चौहान जी दिल के भी बहुत अमीर है और आज के स्वार्थी दौर में सुंदर सिंह चौहान जैसे लोग मिल ही नहीं सकते, जो चौहान जैसे निस्वार्थ भाव से जरूरतमंद की सेवा करने को आग आए। चौहान जी गरीब और असहाय लोगों के बारे में सोचते हैं और उनको सहयोग देते हैं। हम उनके शुक्रगुजार है कि उन्होंने हमारी जरूरत को समझाए। चैहान जी गरीबों के मसीहा है। कार्यक्रम के बाद सुन्दर सिंह चौहान एवं उनके पुत्रों ने उपस्थित लोगों को दोपहर का भोजन करवा कर उन्हें विदा किया।
इस मौके पर चौहान के दोनों पुत्र त्रिलोक चौहान, जितेन्द्र चौहान के साथ ही, राज्य आंदोलनकारी एवं समाजसेवी पुष्पेद्र राणा, राजकमल नेगी रणधीर सिंह नेगी, प्रताप सिंह नेगी, दीवान सिंह रावत, मोहित सिंह, अजय पंवार, मुकेश चंद्र, नीलम, कुसुम, कमला देवी सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
