सड़क का निर्माण कार्य जल्द शुरू कराने की गुहार

ऊखीमठ। ऊखीमठ तोणीडाली काकडागाड़ मोटर मार्ग का निर्माण कार्य ठप होने से ग्रामीणों में सम्बंधित विभाग के प्रति आक्रोश बना हुआ है। सड़क का निर्माण कार्य पुनः जल्द शुरू करने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने शनिवार को अधिशासी अभियंता से मुलाकात की और ज्ञापन दिया।ग्राम प्रधान गुड्डी देवी के नेतृत्व में पठाली के ग्रामीणों ने ईई को सौंपे ज्ञापन में कहा कि लंबे संघर्षों के बाद मोटर मार्ग का निर्माण कार्य शुरू हुआ था। साढ़े पांच किमी का निर्माणाधीन मोटर मार्ग का कार्य लेकिन पिछले सात महीनों से ठप पड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि मोटर मार्ग के निर्माण से क्षेत्रवासियों को ब्लॉक मुख्यालय में पहुंचने की सहूलियत मिलेगी। इसके साथ ही पठाली के ग्रामीणों,वृद्धजनों,बीमार व गर्भवती महिलाओं को दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। विगत एक वर्ष पूर्व इस मोटर मार्ग का निर्माण कार्य शुरू हुआ था लेकिन अब आधा निर्माण होने के बाद कई जगहों पर निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ और अब अधर में लटका हुआ है। ग्रामीणों ने जल्द से जल्द निर्माण कार्य शुरू न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। पी डब्ल्यू डी के अवर अभियंता अंदीप राणा का कहना है कि कुछ जगहों कटिंग का कार्य हो चुका है,बाकी जगहों पर ठेकेदारों ने निर्माण कार्य अभी शुरू नहीं किया है जो जल्द हो जाएगा। इस मौके पर ग्राम प्रधान पठाली गुड्डी देवी,प्रदीप त्रिवेदी,जगदीश राणा विपिन,कमल,आनंद,पवन, नागेन्द्र राणा,अमित, प्रियांशु,राजीव आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *