बिना इंडिकेटर के वाहन को मोड़ा तो होगी कार्रवाई
देहरादून। अब अगर आपने बिना इंडिकेटर के अपने वाहन को मोड़ा या फिर आपने बेवजह अपने चौपहिया का रिवर्स गियर लगाया तो आपको लेने के देने पड़ सकता है, यानि कि आप पर कानूनी कार्रवाई होगी। परिवहन विभाग ने मामले को लेकर राज्य के सभी प्रवर्तन दलों को निर्देश जारी कर दिया है ओर नियमों की अनदेखी करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने को कहा है। इसके साथ ही परिवहन विभाग ने आने 42 नियम भी जारी किए हैं, जिनके उल्लंघन आपको मुसीबत में डाल सकती है। यह 42 नियम है जिसका उल्लंघन करने पर आपके खिलाफ सख्त कार्रवाई हो सकती है। वाहन चलाते समय आपको इन नियमों का पालन करना जरूरी है।
- इन नियमों का पालन नही किया तो होगी आप पर कार्रवाई
1.बिना प्रदूषण प्रमाण पत्र के साथ वाहन चलाने पर।
2.बिना फिटनेस के वाहन का संचालन करने पर।
3.बिना टैक्स के वाहन का संचालन करने पर।
4.बिना लाइसेंस वाहन चलाने पर।
5.वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग करने पर।
6.बिना रजिस्ट्रीकरण प्लेट के वाहन संचालन या रजिस्ट्रीकरण प्लेट के साथ छेड़छाड़ करने पर।
7.वाहन के रजिस्ट्रीकरण में निर्धारित सीमा से अधिक ऊंचाई या भार वाली वस्तु को ढोने पर।
8.वाहन में खतरनाक पदार्थों की ढुलाई करने पर।
9.मालवाहक वाहन में यात्री ढोने पर।
10.यातायात सिग्नल पर जेब्रा क्रॉसिंग पर वाहन रोकने पर।
11.अधिकारी द्वारा दिए गए निर्देशों का उल्लंघन करने पर।
12.सार्वजनिक स्थल पर अनावश्यक रूप से रिवर्स गियर में वाहन चलाने पर।
13.रेलवे क्रॉसिंग पर बैरियर के नियमों का उल्लंघन करते हुए वाहन चलाने पर।
14.वाहन को नो स्टॉपिंग पर खड़ा करने पर।
15.वाहन को किसी ऐसी जगह खड़ा करने पर जो दुघर्टना की दृष्टि से संवेदनशील हो।
16.साइलेंस जोन में हार्न का प्रयोग करने या अनावश्यक रूप से हार्न बजाने, प्रेसर हॉर्न का ईस्तेमाल करने पर।17.साइलेंसर मोडिफाई कराने पर।
18.सक्षम प्राधिकारी की स्वीकृति के बिना वाहन द्वारा सड़क पर माल या सेवाएं प्रदान करने या वाहन पर किसी भी तरह का विज्ञापन प्रदर्शित करने पर।
19.इमरजेंसी वाहन जैसे एंबुलेंसए फायर ब्रिगेड आदि को रास्ता न देने पर।
20.खराब वाहन को बिना चेतावनी संकेतक सड़क पर खड़ा करने पर।
21.दुर्घटना की स्थिति में वाहन को सड़क पर छोड़ने पर।
22.दुर्घटनाग्रस्त वाहन को नियमविरुद्ध रस्सी से खींचने पर।
23.बिना लाइट वाहन चलाने पर।
24. हाईबीम पर वाहन चलाने पर।
25.ट्रैक्टर पर चालक के अलावा अन्य किसी व्यक्ति को बैठाने पर।
26.वाहन को नो पार्किंग में खड़ा करने पर।
27.बिना सीट बेल्ट वाहन चलाने पर।
28.दोपहिया वाहन को बिना हेल्मेट चलाने पर।
29.वाहन में तेज ध्वनि में म्यूजिक सिस्टम चलाने पर।
30.नशे की हालत में वाहन चलाने पर।
31.यांत्रिक रूप से खराब दशा वाले वाहन को चलाने पर।
32.निर्धारित लेन से बाहर वाहन चलाने पर।
33.सिग्नल पर रेड लाइट की स्थिति में स्टॉप लाइन पर वाहन खड़ा करने पर।
34.गलत दिशा में वाहन चलाने पर।
35.नो एंट्री मार्ग पर वाहन चलाने पर।
36.वाहन को गलत दिशा से ओवरटेक करने पर।
37.पैदल यात्रियों के मार्ग को वाहन से अवरुद्ध करने पर।
38.बिना इंडिकेटर वाहन की लेन बदलने पर।
39.प्रतिबंधित स्थान से यू.टर्न लेने पर।
40.खतरनाक तरीके या रैश ड्राइविंग के तहत वाहन चलाने पर।
41.रेड लाइट जंप करने पर।
42.बिना बीमा के वाहन का संचालन करने पर।
- इन नियमों का उल्लंघन करने पर आपके खिलाफ कार्रवाई होगी।
