शनिवार को कोरोना से हुई 13 की मौत
देहरादून। स्वास्थ्य विभाग द्वारा शनिवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में 374 कोरोना संक्रमित मिले, वहीं 416 मरीज स्वस्थ हुए। जबकि आज 13 मरीजों की मौत हुई । राज्य में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 89218 पर पहुंच गई है, अब स्वस्थ हो चुके संक्रमितों का आंकड़ा 81154 पर पहुंच गया है, जबकि मृतकों की संख्या 1476 पर पहुंच गए है। वहीं प्रभावी संक्रमितों की संख्या 5444 पर पहुंच गई है।
शनिवार के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार देहरादून में 152, हरिद्वार में 42, नैनीताल में 53 ऊधमसिंह नगर से 20, पौडी में 11, टिहरी में 1 चंपावत में 9, पिथौरागढ़ मेंं 19, अल्मोड़ा में 3, बागेश्वर में 15, चमोली मे 6, रुद्रप्रयाग में 7 व उत्तरकाशी में 36 लोग कोरोना संक्रमित मिले। आज एम्स ऋषिकेश में 54, कैलाश हॉस्पिटल देहरादून में 79 व 87 वर्षीय, श्री महंत इंदिरेश अस्पताल में 65 वर्षीय पुरुषों व 65 वर्षीय महिला, मैक्स हॉस्पिटल में 60 व 63 वर्षीय पुरुष व 50 वर्षीय महिला, हिमालयन हॉस्पिटल में 70 वर्षीय महिला, नीलकंठ अस्पताल हल्द्वानी में 65 वर्षीय महिला, जया मैक्सवेल अस्पताल हरिद्वार में 75 वर्षीय बुजुर्ग, सीएचसी गैरसेंण में 50 वर्षीय महिला एवं जिला अस्पताल उत्तरकाशी में 72 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हुई।
