कांग्रेस का धरना, प्रदर्शन किया
डोईवाला। कांग्रेस कार्यकर्त्ताओं ने रविवार को लच्छीवाला मुख्य र्हाइवे से टोल टैक्स बैरियर समाप्त किए जाने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्त्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ थाली बजाकर नारेबाजी कर आक्रोश व्यक्त किया। प्रदर्शनकारियों ने डोईवाला क्षेत्र की जनता के लिए टोल टैक्स फ्री कराने की मांग भी उठाई। इस दौरान पूर्व मंत्री हीरा सिंह बिष्ट ने कहा कि सरकार को इस दिशा में कार्रवाई करनी चाहिए। कहा कि लंबे समय से स्थानीय लोग इस मांग को लेकर ज्ञापन देते आ रहे हैंए लेकिन उनकी मांग को अनसुना कर दिया जाता है। सरकार को स्थानीय जनता की इस मांग को शीध्र अमल में लाना चाहिए। उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय निवासियों की मांग के लिए पार्टी के कार्यकर्त्ता पूरा समर्थन कर उनके साथ रहेंगे।
कांग्रेस के जिला अध्यक्ष गौरव चौधरी गन्ना समिति के चेयरमैन मनोज नौटियाल, कांग्रेस नेता अनिल सैनी, अब्दुल रज्जाक राहुल सैनी, राजवीर खत्री ने स्थानीय निवासियों के लिए टोल टैक्स फ्री किए जाने की मांग की।उन्होंने कहा कि यदि टोल टैक्स फ्री हो जाता है तो स्थानीय निवासियों को इससे काफी लाभ मिलेगा। इस संबंध में पूर्व में धरना प्रदर्शन कर सरकार को चेताया गया, लेकिन अभी तक मांग पूरी नहीं हुई। इस मांग को पूरा किया जाना चाहिए। इस मौके पर रणजीत सिंह बॉबीए मधु थापा, भारत भूषण कौशल, शुभम कंबोज, गोपाल शर्मा आदि कई कांग्रेस कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।
