राजमार्ग 58 के निर्माण कार्य में धांधली, उक्रांद ने कहा जांच हो

देहरादून। उत्तराखंड क्रांति दल युवा प्रकोष्ठ केंद्रीय अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह बिष्ट के नेतृत्व में राष्ट्रीय राजमार्ग 58 में सड़क निर्माण कार्य में धांधली को लेकर प्रतिनिधि मंडल एन एच आई डी सी एल के क्षेत्रीय अधिकारी उत्तराखंड से मिला, एवं निर्माण कार्य कर रही एन के जी कंपनी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। कंपनी द्वारा कर्णप्रयाग जोशीमठ राजमार्ग पर सड़क निर्माण के कार्य मे सीमेंट, रेत के स्थान पर मिट्टी को mixture मशीन में डाल कर कार्य किया जा रहा है, जबकि सुरक्षा की दृष्टि से यह सड़क भारतीय तिब्बत सीमा तक जाती है, सैनिकों को साजो सामान के साथ साथ यहां 24 घंटे बाहरी वाहनों की आवाजाही बनी रहती है, डेंजर जोन के साथ साथ, खड़े पहाड़ को काट कर मिट्टी को नदी में डाल कर एन जी टी के नियमों की भी खुलेआम धज्जियाँ उड़ायी जा रही है, कहीं ना कहीं यह इस विभाग के उच्च अधिकारियों तक भी आंच उठती है उन्होंने मुख्य क्षेत्रीय अधिकारी को चेतावनी दी कि अगर एक सप्ताह के अंतर्गत कार्यरत कंपनी एवं इसमे संलिप्त अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं की गई तो उक्रांद इसके लिए उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगा, साथ ही NKG कंपनी के उत्तराखंड राज्य मे समस्त कार्यो की जांच की जाए, उक्रांद युवा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष सीमा रावत, केंद्रीय सचिव युवा अरविंद बिष्ट, कमल कांत, आदि मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *