कोरोना से सोमवार को छह की मौत, 205 संक्रमित
देहरादून। सोमवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में 205 संक्रमित मिले। वहीं छह लोगों की मौत हो गई। अब प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 89850 पर पहुंच गई है। इनमें से 81688 लोग ठीक हो चुके हैं व 5511 लोग कोरोना अपना उपचार करा रहे हैं। मृतकों की संख्या बढ़ कर 1489 पर पहुंच गई है। आज जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार सोमवार को देहरादून में 83, नैनीताल में 36, हरिद्वार में 20, बागेश्वर में चार, चमोली में 7, चंपावत में 13 , पौड़ी गढ़वाल में आठ, पिथौरागढ़ में तीन, टिहरी गढ़वाल में दो, उधम सिंह नगर में 17 व उत्तरकाशी में 12 लोग संक्रमित मिले।
