पर्वतीय जनपदों में तैनात पुलिसकर्मियों को मिलेगा साप्ताहिक अवकाश
देहरादून। पर्वतीय जिलों के पुलिस कर्मियों को साप्ताहिक अवकाश मिलेगा, पुलिस महानिदेशक शोक कुमार ने इसे लेकर निर्देश जारी कर दिया है। पुलिस महानिदेशक ने पर्वतीय क्षेत्र में तैनात पुलिस कर्मियों को नए साल का तोहफा दिया है। पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड ने जनपद पौड़ी गढ़वाल, टिहरी, उत्तरकाशी, चमोली, रूद्रप्रयाग, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, बागेश्वर एवं चम्पावत में तैनात पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक छुट्टी देने के निर्देश जारी किये हैं। साप्ताहिक अवकाश के दौरान पुलिस कर्मी नियुक्ति मुख्यालय नहीं छोड़ेगा तथा वह रिजर्व ड्यूटी पर समझा जाएगा।
