एलबम में किया गया है भगवान शंकर सहित देवभूमि का गहनता से वर्णन : राणा
ऊखीमठ। जनपद रूद्रप्रयाग के उभरते लोक गायक बिक्रम कर्पवाण व कुलदीप कर्पवाण की धार्मिक एलबम जय भोले का फिल्माकन भगवान केदारनाथ के शीतकालीन गद्दी स्थल ओकारेश्वर मन्दिर में विधिवत शुरू हो गया है। आने वाले दिनों में धार्मिक एलबम का फिल्माकन अन्य स्थानों पर भी फिलमाया जायेगा। जय भोले धार्मिक एलबम के फिल्माकन के शुभारम्भ अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष विजय राणा ने कहा कि एलबम में भगवान शंकर सहित देवभूमि उत्तराखंड का वर्णन गहनता से किया गया है , इसलिए आजकल हर जुवान पर जय भोले की महिमा है। देवस्थान बोर्ड अधिकारी एनपी जमलोकी ने कहा कि जय भोले की तरह अन्य धार्मिक एलबमों के प्रकाशन से देवभूमि उत्तराखंड के तीर्थ स्थलों की महिमा विश्व स्तर अपनी विशिष्ट पहचान बना सकती है। पूर्व प्रमुख लक्ष्मी प्रसाद भटट् ने कहा कि दोनों युवाओं लोक गायकों का संग्रह बेहतरीन है जो कि आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणादायक होगा।

वेदपाठी विश्व मोहन जमलोकी ने कहा कि यदि सभी लोक गायक अपने संस्कृति, सभ्यता, पौराणिक, धार्मिक व सांस्कृतिक की महिमा का गुणगान करते है तो विश्व में हमें नई पहचान मिल सकती है! धार्मिक एलबम का फिल्माकन अंकुश सकलानी के निर्देशन में किया जा रहा है जबकि बबलू जंगली व दिव्याशु शैव द्वारा कैमरामैन की भूमिका अदा कि जा रही है। धार्मिक एलबम के फिल्माकन में योगेश जुयाल – शिव, निशा भण्डारी – पार्वती, रूपेश सेमवाल – नारद, शैलेन्द्र पटवाल – पुजारी की भूमिका अदा कर रहे हैं, जबकि जिला पंचायत सदस्य खाखरा नरेन्द्र बिष्ट, प्रकाश रावत, अमर नेगी, रोहित डिमरी, प्रवीण सेमवाल, सौरभ रावत, मनीष पटवाल, रिषभ रावत, सन्दीप कर्पवाण के द्वारा फिल्माकन में विशेष सहयोग दिया जा रहा है। आने वाले दिनों में त्रियुगीनारायण, चोपता, दुगलविट्टा में भी धार्मिक एलबम का फिल्माकन किया जायेगा। इस मौके पर सभासद रवींद्र रावत, पूजा देवी, प्रदीप धर्मवाण,सरला रावत, प्रधान पुजारी टी गंगाधर लिंग, आर सी तिवारी, राजकुमार नौटियाल, वेदपाठी नवीन मैठाणी, राजीव गैरोला,सुनीता नेगी ,बीरेन्द्र नौटियाल सहित देव स्थानम् बोर्ड के कर्मचारी, जनप्रतिनिधि व ग्रामीण मौजूद थे।
- ऊखीमठ से वरिष्ठ पत्रकार लक्ष्मण सिंह नेगी।
