तहसील चौक का नाम अब गौरादेवी चौक
ऋषिकेश। तीर्थनगरी के तहसील चौक को भविष्य में गौरा देवी चौक के नाम से जाना जाएगा। नगर निगम के बोर्ड बैठक में पारित प्रस्ताव पर मुहर लगा दी गई है। मेयर अनीता ममगाईं ने चौक का सौंदर्यकरण करने के साथ गौरा देवी की मूर्ति लगाई जाएगी ।
शनिवार को तहसील चौक पर चौक के सौंदर्य करण को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर मेयर ने कहा कि नगर निगम विकास के क्षेत्र में पीछे नहीं रहना चाहता। नटराज चौक का नाम इंद्रमणि बडोनी चौक किया गया। वहां उनकी आदमकद मूर्ति लगाई गई। अब अंबेडकर चौक के जीर्णोद्धार का कार्य भी शुरू हो चुका है। तहसील चौक को भी सुंदर करण करने का निर्णय बोर्ड बैठक में लिया गया था। जिसे अब पूरा किया जा रहा है। मौके पर मेयर और पार्षदों ने भूमि पूजन कर चौक के सुंदरीकरण का शिलान्यास किया। मेयर ने बताया कि चौक पर दो फाउंटेन लगाए जाएंगे। जबकि उत्तराखंड के चिपको आंदोलन चलाने वाली गौरा देवी के नाम पर इस चौक का नाम रखा जाएगा और उनकी एक मूर्ति भी लगाई जाएगी। मौके पर नगर मुख्य आयुक्त नरेंद्र सिंह क्वीरियाल, स्थानीय पार्षद राकेश मियां सहित शहर के तमाम गणमान्य नागरिक एवं नगर निगम पार्षद मौजूद थे।