आज मिले 371 कोरोना पॉजिटिव, छह की मौत
देहरादून। प्रदेश में आज 371 कोरोना संक्रमित मिले, वहीं 555 मरीज़ स्वास्थ्य होकर घर को लौटे। वहीं आज कोरोना से छह लोगों की मौत हो गई। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 90167 हो गई है, जबकि प्रदेश में अब तक 82243 मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं उपचार करा रहे प्रभावी संक्रमितों की संख्या 5256 हो गई है। वहीं मृतकों की संख्या बढ़कर 1495 हो गई है। मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार देहरादून में 128, हरिद्वार में 22, नैनीताल में 48, ऊधमसिंह नगर में 8, पौडी में 12, टिहरी में 12, चंपावत में 11, पिथौरागढ़ में 25, चमोली में 5, रुद्रप्रयाग में 2 व उत्तरकाशी में 38 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले । आज एसटीएच हल्द्वानी में 84, हिमालयन हॉस्पिटल देहरादून में 64 वर्षीय महिला, जिला अस्पताल उत्तरकाशी में 88 व 60 वर्षीय तथा जिला अस्पताल पिथौरागढ़ में 60 व उजाला अस्पताल काशीपुर में 85 वर्षीय पुरुषों की मौत हो गई।
