बुधवार को हुई कोरोना से 9 मौतें,449 मिले संक्रमित
देहरादून। बुधवार को राज्य में 449 लोग कोरोना से संक्रमित मिले। वहीं 9 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई।राज्य में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर अब 90616 पर पहुंच गया है। वहीं 82967 लोग स्वास्थ्य हो चुके हैं। वहीं 4963 मरीजों का उपचार चल रहा है। वहीं मृतकों का आंकड़ा 1504 पर पहुंच गया है। बुधवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार देहरादून में 157, नैनीताल में 108, अल्मोड़ा में 17, बागेश्वर में 8, चमोली में 11 व चंपावत में 11, हरिद्वार में 38, पौड़ी गढ़वाल में 9, पिथौरागढ़ में 38, रुद्रप्रयाग में 8, टिहरी गढ़वाल में 8 ऊधम सिंह नगर में 22 व उत्तरकाशी में 14 लोग कोरोना संक्रमित मिले। वहीं आज एम्स ऋषिकेश में 24 वर्षीय युवती की मौत के साथ ही सिनर्जी अस्पताल में 60 वर्षीय पुरुष, हिमालयन हॉस्पिटल में 51, महंत इंदिरेश में 55, एसटीएच हल्द्वानी में 75 वर्षीय महिला तथा 45, 55 व 67 वर्षीय तीन पुरुषों समेत 9 की मौत हो गई।
