दावाग्नि से दहक रहे जंगल,वनविभाग मौन

ऊखीमठ। विकासखण्ड ऊखीमठ के विभिन्न क्षेत्रों के जंगल विगत दो दिनों से भीषण आग की चपेट में आ गये है। वन विभाग द्वारा जंगलों में लगी भीषण आग पर काबू पाने के प्रयास तो किये जा रहे हैं, मगर जंगलों में लगी भीषण आग का विकराल रूप धारण करने से आग पर काबू नहीं पाया जा रहा है। जंगलों में लगी भीषण आग से लाखों की वन सम्पदा स्वाहा हो गयी तथा वन्य जीव जन्तु के जीवन पर संकट बना हुआ है, यदि समय रहते वनो में लगी आग पर काबू नहीं पाया गया तो जंगलों में लगी भीषण आग की चपेट में अन्य जंगल भी आ सकते हैं। मिली जानकारी के अनुसार नागराजा के ऊपरी, कालीमठ घाटी के जाल मल्ला के ऊपरी हिस्से तथा स्यासू के जंगल विगत दो दिनों से भीषण आग की चपेट में आने से लाखों की वन सम्पदा स्वाहा हो गयी है तथा वन्य जीव – जन्तुओं के जीवन पर भी संकट के बादल मडराने लग गये है। प्रधान जाल मल्ला त्रिलोक रावत ने बताया कि गाँव से लगभग 15 किमी दूर जंगलों में आग लगी है मगर धीरे – धीरे आग पर काबू पाने के प्रयास किये जा रहे है। प्रधान ब्यूखी सुदर्शन राणा ने बताया कि स्यासू व ब्यूखी के बीच के जंगल विगत दो दिनों से भीषण आग की चपेट में आ गये है! वन विभाग व ग्रामीणों द्वारा आग पर काबू पाने के प्रयास तो किये जा रहे है मगर जंगलों में लगी भीषण आग के विकराल रूप धारण करने से आग पर काबू पाने में भारी दिक्कतें आ रही है! केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग के रेज अधिकारी ललित मोहन नेगी ने बताया कि जंगलों में लगी आग पर काबू पाने के प्रयास किये जा रहे हैं।

ऊखीमठ से वरिष्ठ पत्रकार लक्ष्मण सिंह नेगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *