आज मिले 304 कोरोना संक्रमित, 5 संक्रमितों की मौत
देहरादून। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार बृहस्पतिवार को राज्य में 304 नए कोरोना संक्रमित मिले। वही 539 लोग विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज हुए। वहीं आज 5 संक्रमितों की मौत हुई। तरह राज्य में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 90920 पर पहुँच गया है। वहीं 4719 संक्रमितों का विभिन्न अस्पतालों मेंं इलाज चल रहा है। वहीं संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 1509 पर पहुँच गया है। वृहस्पतिवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार नैनीताल जिले में 108 व देहरादून में 99, अल्मोड़ा में 12, बागेश्वर में 6 चमोली में तीन, चंपावत में 6, हरिद्वार में 18, पौड़ी गढ़वाल में 7, पिथौरागढ़ में 9, रुद्रप्रयाग में 1, टिहरी गढ़वाल में 1, उधम सिंह नगर में 25, उत्तरकाशी में 9 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। वहीं आज राज दून मेडिकल कॉलेज में एक, महंत इंदिरेश अस्पताल में एक, एसटीएच हल्द्वानी में एक 18 वर्षीय किशोरी व 35 व 75 वर्षीय पुरुष की मौत हो गई।
