नये साल में मिले 361 कोरोना संक्रमित, छह की मौत
देहरादून। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार नव वर्ष पर (एक जनवरी 2021) को 361 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए, जबकि प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में उपचाराधीन छह कोरोना संक्रमित मरीज़ों की मौत हो गई। शुक्रवार एक जनवरी 2021 को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार प्रदेशभर में 361 कोरोना संक्रमित पाए गए जबकि 492 लोग स्वास्थ्य होकर घरों को लौटे। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 91281 पर पहुँच गया है। इनमें से 83998 स्वास्थ्य हो चुके हैं, जबकि 4577 लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है। प्रदेश में अबतक कोरोना से 1515 मौत हो चुुकी हैै। आज हल्द्वानी के सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज में तीन महिलाओं, एम्स ऋषिकेश में दो, कैलाश अस्पताल में एक, हिमालयन हॉस्पिटल में एक 75 वर्षीय बुजुर्ग सहित छह कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई।
आज चंपावत में 17, देहरादून में 124, हरिद्वार में 32, नैनीताल में 87, पौड़ी गढ़वाल में 18, पिथौरागढ़ में 16, अल्मोड़ा में 10, बागेश्वर में तीन, चमोली में एक, रुद्रप्रयाग में 8, टिहरी गढ़वाल में दो, ऊधमसिंह नगर में 26, उत्तरकाशी में 17 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए।
