वाहन खाई में गिरने से युवक युवती की मौत
पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ के धारचूला में बोलेरो खाई में गिरने से युवक-युवती की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार तहसील धारचूला में सुनपाल के पास एक बोलेरो अचानक अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में गिर गया। हादसे में युवक और युवती की मौत हो गई। हादसे के बारे में जानकारी लोगो को एक जनवरी की सुबह को चला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा । पुलिस के मुताबिक तहसील क्षेत्र के फुलतड़ी खलाती निवासी बृजेश थलाल उर्फ शुभम पुत्र पूरन सिंह थलाल और घंटाधार धारचूला निवासी शशि गुंजयाल पुत्री राजेंद्र गुंजयाल गुरुवार देर रात थर्टी फर्स्ट कार्यक्रम में भाग लेकर नारायण आश्रम से वापस लौट रहे थे । इसी दौरान वाहन अनियंत्रित होकर सुनपाल के पास खाई में गिर गई। घटना में दोनों की मौके पर मौत हो गई। स्थानीय लोगों के साथ ही पुलिस को घटना की सूचना शुक्रवार सुबह मिली। सूचना पर तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को को खाई से बाहर निकाला।
