मौसम की बेरुखी से निराश हुए पर्यटक

ऊखीमठ। केदार घाटी में अचानक मौसम का मिजाज बदल गया है।  हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी होने व निचले क्षेत्रों में बादल छाने से ठंड अत्यधिक महसूस होने लग गयी है, साथ ही निचले क्षेत्रों में मौसम के अनुकूल बारिश न होने से काश्तकारों की चिन्ताये बढ़ती जा रही है। तुंगनाथ घाटी में सैलानी बर्फबारी का आनन्द लेने के लिए पहुंच रहे है मगर मौसम के अनुकूल तुंगनाथ घाटी में बर्फबारी न होने से सैलानियों को निराश होकर लौटना पड़ रहा है।  बता दे कि केदार घाटी में शनिवार सुबह से ही अचानक मौसम का मिजाज बदलने से मौसम ने करवट ले ली! केदार घाटी के हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी व निचले क्षेत्रों में बादल छाने से अत्यधिक ठंड महसूस होने से लोग घरों में कैद रहने के लिए विवश हो गये।  अत्यधिक ठंड होने  से बाजारों में सन्नाटा पसरने से व्यवसाय पर खासा असर देखने को मिला। केदार घाटी के निचले क्षेत्रों में मौसम के अनुकूल बारिश न होने से काश्तकारों की गेहूं, जौ, सरसो, मटर की खेती पर खासा असर देखने को मिल रहा है। तुंगनाथ घाटी में बर्फबारी का आनन्द लेने सैलानी तो पहुँच रहे हैं, मगर तुंगनाथ घाटी बर्फ विहिन होने से उन्हें निराश लौटना पड़ रहा है। स्थानीय व्यापारी आनन्द बजवाल का कहना है कि विगत वर्ष तक नूतन वर्ष के आगमन तक तुंगनाथ घाटी बर्फबारी से लदक हो जाती थी मगर इस वर्ष अभी तक मौसम के अनुकूल बर्फबारी न होने से तुंगनाथ घाटी के मखमली बुग्याल बर्फ विहिन हो चुके है। नोएडा सेक्टर 57 निवासी दीपक का कहना है कि तुंगनाथ घाटी में हम बर्फबारी देखने के लिए आये थे, मगर हमें कुछ ही स्थानों पर बर्फ देखने को मिली।

  • ऊखीमठ से वरिष्ठ पत्रकार, लक्ष्मण सिंह नेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *