राज्य आंदोलन में बर्त्वाल ने दिया अमूल्य योगदान : ध्यानी
देहरादून। उत्तराखंड क्रान्ति दल ने पार्टी कार्यालय में शोकसभा का आयोजन कर राज्य आंदोलनकारी जीत सिंह बर्तवाल को को श्रद्धांजलि दी और राज्य आंदोलन में उनके योगदान पर प्रकाश डाला। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि राज्य निर्माण में बर्त्वाल के योगदान को कभी भुलाया नही जा सकता। गौरतलब है कि विगतदिनों राज्य आंदोलन कारी जीत सिंह बर्तवाल का एक सड़क हादसे में निधन हो गया था। इस अवसर पर सुनील ध्यानी ने कहा कि जीत सिंह बर्तवाल एक सरल स्वभाव के थे। राज्य आंदोलन में उन्होंने सक्रिय भूमिका निभायी। उत्तराखंड राज्य आंदोलन के दौरान मुजफ्फरनगर गोली कांड में वह घायल हुये थे।

राज्य आंदोलन में उन्होंने राज्य प्राप्ति के लिए दिनरात एक कर दिया था। जीत सिंह बर्तवाल के योगदान को कभी भुलाया नही जा सकता। इस अवसर पर लताफत हुसैन, जयप्रकाश उपाध्याय, सुनील ध्यानी, प्रताप कुँवर,अशोक नेगी,राकेन्द्र प्रधान, बिजेंद्र रावत,समीर मुंडेपी,शकुंतला रावत,प्रमिला रावत,मिनांक्षी घिल्डियाल, किरन शाह,सोमेश बुडाकोटी,पंकज पैन्यूली,अभिषेक बहुगुणा, गणेश काला बिजेंद्र रावत आदि थे।
