हादसे में कार सवार की मौत
रामनगर। शनिवार रात को किसी अज्ञात वाहन ने अल्टो कार को टक्कर मार दी। दुर्घटना में कार सवार की मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर टक्कर मारने वाले अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार एक अल्टो कर संख्या यूए05 / 4544 के दुर्घटना ग्रस्त होने की सूचना वहां से गुजर रहे लोगों व वनकर्मियों ने जानकारी 108 एंबुलेंस व पुलिस को दी। सूचना होने की खबर पुलिस को मिली। पुलिस ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया। हादसा इतना भयानक था कि कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी और कार सवार कर से छिटक गया था। जेब में मिले बैंक के पहचान पत्र के आधार पर मृतक की पहचान कोसी रोड स्थित भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा में डिप्टी ब्रांच मैनेजर के पद पर कार्यरत 59 वर्षीय नवीन सिंह टोलिया पुत्र ललित टोलिया के रूप में हुई। वह रामनगर के मोहल्ला लखनपुर में कमरा किराए पर लेकर रहते थे। शनिवार को काम निपटाने के बाद, रविवार को बैंक की छुट्टी होने के चलते अपने घर हल्द्वानी जा रहे थे। तभी नएइपास पुल से करीब 20 मीटर पहले उनकी कार को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। पुलिस टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश में जुट गई है।
