जाखराजा के दर्शन को ‘गडगू’ में जुटे भक्त

ऊखीमठ। मदमहेश्वर घाटी की सीमान्त ग्राम पंचायत गडगू से तीन किमी दूर सुरम्य मखमली बुग्यालों में सोमवार को लगने वाले एक दिवसीय जाखराजा मेले की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है। मेले को लेकर ग्रामीणों में  उत्साह बना हुआ है। धियाणियों व प्रवासियों ने मेले में शामिल होने के लिए गडगू गाँव की ओर रुख कर लिया है। विदित हो कि मदमहेश्वर घाटी की सीमान्त ग्राम पंचायत गडगू से तीन किमी दूर सुरम्य मखमली बुग्यालों में प्रति वर्ष माघ माह की पांच गते को भव्य जाखराजा मेले का आयोजन किया जाता है । सोमवार को होने वाले जाखराजा मेले की  जानकारी देते हुए जिला पंचायत सदस्य विनोद राणा ने बताया कि सोमवार को ब्रह्म बेला में विद्वान आचार्यों द्वारा गडगू गाँव के मदमहेश्वर मन्दिर में पंचाग पूजन के तहत तैतीस कोटि देवताओं का आवाह्न कर आरती उतारी जायेगी तथा जाखराजा की डोली का विशेष श्रृंगार किया जायेगा। क्षेत्र पंचायत सदस्य लक्ष्मण राणा ने बताया कि ठीक नौ बजे जाखराजा की डोली गडगू गाँव से सुरम्य मखमली बुग्यालों के लिए रवाना होगी तथा खेत – खलिहानों में नृत्य करते हुए गाँव के मध्य अन्य मन्दिरों के दर्शन कर बुग्यालों के लिए प्रस्थान करेगी, उन्होंने बताया कि तीन किमी पैदल मार्ग पर सैकड़ों श्रद्धालुओं व महिलाएं मांगल गीतों से डोली की अगुवाई  करेंगी। प्रधान बिक्रम सिंह नेगी ने बताया कि जाखराजा की डोली के बुग्यालों के मध्य पहुंचने जाखराजा की विशेष पूजा – अर्चना कर विश्व कल्याण की कामना करने के साथ ही सामूहिक भोज का आयोजन किया जायेगा।  प्यारे फाउंडेशन गडगू प्रभारी सुदीप राणा ने बताया कि जाखराजा की डोली के देर सांय गडगू गाँव पहुंचने पर एक दिवसीय मेले का समापन होगा।  पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य शिव प्रसाद सेमवाल ने बताया कि एक दिवसीय जाखराजा मेले के आयोजन को लेकर ग्रामीणों में भारी उत्साह बना हुआ है। पूर्व जिला पंचायत सदस्य संगीता नेगी, पूर्व प्रधान सरिता नेगी, गीता नेगी, शान्ता देवी, लवनीश राणा, देव सिंह नेगी, अनिल राणा, गणेश सेमवाल, अखिलेश सेमवाल ने सभी क्षेत्र वासियों से शामिल होने का आवाह्न किया है।

  • लक्ष्मण सिंह नेगी, वरिष्ठ पत्रकार ऊखीमठ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *