कई पूर्व सैनिक हुए उक्रांद में शामिल
देहरादून। उक्रांद ग्राम स्तर से लेकर बूथ स्तर तक अपने सांगठनिक ढांचे को मजबूत कर रहा है। उक्रांद के रीति ओर नीति से प्रभावित होकर जनता उकरण से जुड़ रही है। रविवार को उक्रांद महानगर देहरादून सैनिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष श्याम सिंह रमोला के नेतृत्व में कई पूर्व सैनिक उक्रांद में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने दल को मजबूत करने के साथ ही जनता की समस्याओं के लिए आवाज बुलंद करने का संकल्प लिया। इस दौरान पूर्व सैनिक अनूप बिष्ट,सुरेंद्र रावत,नवीन डंगवाल,दीपक रावत,भगवान सिंह,प्रदीप रावत,जसवीर, लक्ष्मी प्रसाद,जितेंद्र कुमार, राजेश रतूडी आदि दल में शामिल हुए। इस दौरान पूर्व सैनिकों को दल के केंद्रीय महामंत्री बहादुर सिंह रावत, लताफत हुसैन, ब्रजमोहन सजवाण,किरन रावत कश्यप,मीनाक्षी सिंह,बिजेंद्र रावत, राजेन्द्र प्रधान , लताफत हुसैन, बहादुर सिंह रावत ने दल में शामिल पूर्व सैनिकों का स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष सुनील ध्यानी ने किया। वहीं महानगर अध्यक्ष सुनील ध्यानी ने वार्ड संख्या 97 हर्रावाला से सुलोचना इष्टवाल को व बालावाला वार्ड संख्या 98 से धीरज शर्मा को वार्ड अध्यक्ष मनोनित किया।