प्रतियोगिता को दिया जाएगा भव्य रुप : मैठाणी
ऊखीमठ। नव युवक मंगल दल मक्कूमठ के तत्वावधान में आयोजित किक्रेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच में हनी स्पोर्ट्स क्लब आगस्तयमुनि , विजेता व तुंगेश्वर महादेव किक्रेट क्लब मक्कूमठ उपविजेता रहे। आयोजक मण्डल द्वारा विजेता, उपविजेता सहित किक्रेट प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन वाले प्रतिभागियों को नकद राशि व स्मृति चिन्ह् देकर सम्मानित किया गया। किक्रेट प्रतियोगिता के समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए वन पंचायत सघर्ष समिति व व्यापार संघ चोपता अध्यक्ष भूपेन्द्र मैठाणी ने कहा कि किक्रेट प्रतियोगिता के प्रति युवाओं का उत्साह बढ़ता जा रहा है वह सराहनीय है।
उन्होंने कहा कि आने वाले समय में किक्रेट प्रतियोगिता को भव्य रुप दिया जायेगा। विशिष्ट अथिति पी एन बी के शाखा प्रबन्धक विवेक मीणा ने कहा कि विजेता व उपविजेता टीमों में बहुत अनुशासन देखने को मिला। क्षेत्र पंचायत सदस्य जयवीर सिंह नेगी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में किक्रेट प्रतियोगिता का आयोजन चुनौतीपूर्ण है।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रधान विजयपाल नेगी ने सभी अथितियो का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी ग्रामीणों के अथक प्रयासों से किक्रेट प्रतियोगिता का सफल आयोजन हुआ है। किक्रेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच में तुंगेश्वर महादेव किक्रेट क्लब मक्कूमठ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में सात विकेट खोकर 104 रनों का लक्ष्य रखा जिसका पीछा करते हुए हनी स्पोर्ट्स क्लब आगस्तयमुनि ने 11:1 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल किया। इस मौके पर आचार्य लम्बोदर प्रसाद मैठाणी, मठापति राम प्रसाद मैठाणी, चन्द्र बल्लभ मैठाणी, प्रधानाचार्य अवतार सिंह राणा, पूर्व प्रधान दशमी देवी, सरस्वती देवी, सरोजनी देवी, श्रीमती रीना मीणा, प्रताप सिंह रावत, जसवीर सिंह नेगी, बुद्धि बल्लभ सेमवाल, मोहन प्रसाद मैठाणी, अतुल मैठाणी, अमित मैठाणी, आनन्द सिंह नेगी, कैलाश मैठाणी, नागेन्द्र भटट्, जीतपाल भण्डारी, सुशील चौहान, संजय मैठाणी, अरविन्द मैठाणी, योगेन्द्र मैठाणी, विकास नेगी, ममद अध्यक्ष लक्ष्मी देवी, विपिन नेगी, पवन नेगी, संजय नेगी लाखी लाल, विजय लाल सहित प्रतिभागी, जनप्रतिनिधि व ग्रामीण मौजूद थे।
- लक्ष्मण सिंह नेगी, वरिष्ठ पत्रकार,ऊखीमठ।